खकसीस में वितरित किया गया अन्न महोत्सव योजना के तहत फ्री राशन
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा सबका साथ सबका विकास, सबको राशन सबको पोषण, गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत आज 5 अगस्त को प्रदेश के 15 करोङ गरीबो के अन्न वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम खकसीस में फ्री राशन वितरण किया गया। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविन्द सिंह चौहान प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे देश की सरकार गरीबों के हित के लिए अनेक प्रकार की योजना चला रही है। इस कोरोना काल मे कोई भूखा न सोये, इसके लिए प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी द्वारा गरीबो को नवम्बर तक मुफ्त राशन की व्यस्था की गई है तथा उन्होंने लोगों से कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सही जानकारी कर उनका लाभ उठाये। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा कि पुलिस लोगों की सुरक्षा एवं सहायता के लिए हमेशा तैयार है। सभी पुलिस को अपना मित्र समझे। उन्होंने भी अन्न महोत्सव के बारे में कहा कि सरकार की यह बहुत ही बड़ी योजना है। इस अवसर पर परियोजना निदेशक शिवकांत ने कहा कि सरकार की मंशा हर गरीब को सरकारी योजनाओं का सही लाभ देने का है। एनआरएलएम अधिकारी अशोक कुमार ने अंत में सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विकास खंड अधिकारी एवं ग्राम प्रधान खकसीस अनिल शिवहरे ने सभी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।