कोंच:-एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक पर जाति विशेष के ऊपर टीका टिप्पणी करने व मनगढ़ंत कहानी को इतिहास का दर्जा देकर पोस्ट करने को लेकर परशुराम सेना काफी खफा है। जिसको लेकर परशुराम सेना ने एक ज्ञापन सीओ कोंच राहुल पाण्डेय को दिया व दोषी के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की। सीओ कोंच राहुल पाण्डेय को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि भगवान सिंह राठौर निवासी बसीठ हाल निवासी उरई ने अपनी फेसबुक पर अपने अनुसार एक मनगढ़ंत कहानी को इतिहास बनाकर ब्राह्मण समाज के पूर्वजों का भी अपमान किया है। जिससे समस्त ब्राह्मण समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। परशुराम सेना के सदस्यों ने भगवान सिंह राठौर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है। ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में अनुराग दुबे जिलाध्यक्ष, ब्राह्मण समाज के युवा नेता अंशुल शुक्ला खुर्द, खरारी दीक्षित, दीपक मिश्रा, अंशुल शर्मा बंगरा, राहुल दुबे, आशू दुबे, आकाश बुधौलिया सामी, छोटू बिरथरे नगर अध्यक्ष, अनुज पचौरी, गीतेश कुमार दुबे, प्रवीण दीक्षित, पवन तिवारी, आलोक मिश्रा, गौरव पाठक आदि प्रमुख थे।