जोल्हूपुर हमीरपुर हाइवे पर बबीना बन विभाग के पास बबीना निवासी गिरजा देवी अपने खेतो से काम कर घर वापस आ रही थी जैसे ही वो हाइवे पर बन विभाग के ऑफिस के सामने पहुची विपरीत दिशा से हाइड्रा ( क्रेन ) ने उन्हें तेजी से टक्कर मार दी जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई उसे ग्रामीणों ने अस्पताल पहुचाया जंहा पर उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया हाइवे पर मौजूद लोगों ने हाइड्रा (क्रेन ) चालक दीपू पुत्र शिवनारायण निवासी गढ़गुवा कोतवाली कालपी को पकड़ लिया उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुची पुलिस ने क्रेन को कब्जे में लेकर थाने ले आई थाना प्रभारी संजय सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है उसके बाद कार्यवाही की जाएगी।