• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के अधिकारियों की गलती का खामियाजा उठाना पड़ा युवक को

By

Aug 1, 2021

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के अधिकारियों की गलती का खामियाजा उठाना पड़ा युवक को

रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी
स्थान-जालौन-यूपी

जनपद जालौन के ग्राम सिकरी राजा में जहां पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस का कार्य चल रहा था वहीं पर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के अधिकारियों ने अपनी मनमानी के चलते अगल बगल के खेतों से थोड़े से पैसे किसानों को देकर जमकर मिट्टी उठाने का काम किया और तो ओर कहाँ काली मिट्टी चाहिए, कहाँ लाल मिट्टी चाहिए और कहाँ किस तरह की मिट्टी चाहिए, इस मानक का भी ध्यान न रखकर जहां जैसी व्यवस्था इन्होंने चाही वहां खेतों की ही मिट्टी उठाकर अपने कार्य को करना मुनासिब समझा। अभी कुछ दिन पहले भाजपा सांसद भानुप्रताप सिंह ने भी इनके द्वारा किये जा रहे कार्य के बारे में टिप्पणी की थी और यह भी कहा था कि इनके द्वारा जिस तरीके से कार्य किया जा रहा है उससे किसी की जान भी जा सकती है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के अधिकारियों ने बिना किसी की परवाह किये खेतों में से जमकर मिट्टी उठाई जिससे खेतों की गहराई काफी ज्यादा हो गयी।
खेतो ने तालाब का विकराल रूप ले लिया। इन खेतों में ही एक नव युवक जिसका नाम अमित रजक s/o दिनेश रजक उम्र 18 है
जो आज उसी खेत के पानी में फिसल गया। जहां वह लोगों को दिख भी नहीं रहा कि वह कहाँ फस गया है। घटना को लेकर 112 मौके पर पहुंची और जालौन कोतवाली से हल्का इंचार्ज अपने हमराइयो के साथ पहुंच गए और युवक का पता लगाने में जुटे हैं। पानी में गिरे हुए युवक को करीबन 2 घंटा हो गया है लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल रहा है। बच्चे को निकालने की कोशिश अभी तक जारी है।

रविकांत द्विवेदी,जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in

You missed