*तीसरी लहर के मद्देनजर मेडिकल कॉलेज में किया गया माॅकट्रिल ट्रायल*
रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी
उरई:-कोविड-19 की तीसरी लहर के दृष्टिगत राजकीय मेडिकल कालेज उरई में माॅकट्रिल ट्रायल किया गया। राजकीय मेडिकल कालेज उरई में कोरोना संक्रमण की तीसरी सम्भावित लहर को दृष्टिगत चिकित्सीय व्यवस्थायें निरन्तर दुरूस्त की जा रही हैं। सम्भावित तीसरी लहर में बच्चों में संक्रमण होने का खतरा ज्यादा हैं। इसी के दृष्टिगत मण्डलायुक्त झांसी मण्डल झांसी द्वारा मण्डलीय अधिकारियों को तैयारियों का जायजा लेने हेतु निर्देशित किया। इसी क्रम में दिनांक 02 अगस्त 2021 को अपर निदेशक वित्त झांसी मण्डल द्वारा राजकीय मेडिकल कालेज के पीकू वार्ड में माॅकट्रिल का निरीक्षण किया जायेगा। आज राजकीय मेडिकल कालेज उरई में माॅकट्रिल का ट्रायल राजकीय मेडिकल कालेज उरई प्रधानाचार्य डाॅ0 डी0नाथ के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर वित्त नियंत्रक/मुख्य कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी एवं डाॅ0 संजीव सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।