*सपा ने व्यापार सभा कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर की बैठक रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी*
माधौगढ़ (जालौन) – 4 अगस्त को होनी वाली समाजवादी पार्टी व्यापार सभा का कार्यकर्ता सम्मेलन होना है जिसको लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने बैठक आयोजित की बैठक मनोज चौधरी के आवास पर आयोजित की गयी जिसमें मनोज इकईया जिलाध्यक्ष व्यापार सभा, राजू सिंह जिलाउपाध्यक्ष , राकेश अग्रवाल , राघवेन्द्र सिंह राजू चिरा , मोहित हरौली नगर अध्यक्ष व्यापार सभा , ऋषभ चौधरी , सोनू तोमर , आशुतोष सिंह अन्य सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे इस दौरान जिलाध्यक्ष व्यापार सभा मनोज इकाईया ने कहा कि समाजवादी व्यापार सभा का कार्यकर्ता सम्मेलन के होने वाले आयोजन में समाजवादी पार्टी अपने निम्न बिन्दुओं को दृष्टिगत रखेगी व अन्य बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए बात कही।