• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*अपर पुलिस अधीक्षक के आदेशों को दरकिनार कर रहे बरगढ़ थाना प्रभारी*

*अपर पुलिस अधीक्षक के आदेशों को दरकिनार कर रहे बरगढ़ थाना प्रभारी*

*आरोपी के ऊपर कारवाही न करके कर रहे लीपा पोती*

*चित्रकूट* पत्रकार अजय शुक्ला ने की थी अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात 27/07/2021 को दी थी लिखित शिकायती पत्र जिसको लेकर अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ने आदेशित किया था की अपराधी के खिलाफ बैधानिक कार्यवाही एस एच ओ बरगढ़ करें जिसको लेकर आज दिनांक 31/07/2021 को एक सिपाही व एस आई अर्पित पाण्डेय ने मनका गाँव जाकर पत्रकार अजय शुक्ला घर जाकर खाना पूर्ति की व उसके बाद अपराधी के घर जाकर उनसे मिलकर वापस चले गए रास्ते मे अजय पत्रकार से मुलाकात हो गयी जिससे अजय पत्रकार ने जानकारी देनी चाही तो एस आई अर्पित पाण्डेय ने कहा कि अभी हम जल्दी में हैं बाद में बात करते हैं सवाल यह उठता है कि करीब 45 दिन से ज्यादा हो गए लेकिन जांच के अलावा कार्यवाही क्यूँ नही की जा रही है जबकि अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ने साफ निर्देश दिए हैं कि अपराधी के खिलाफ बैधानिक कार्यवाही करें फिर जांच का विषय कहां से उत्त्पन्न हो गया जबकि लगातार करीब 45 दिन से जांच ही चल रही है परंतु जांच पूरी नही हुई सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या पत्रकार अजय शुक्ला के ऊपर जब अटैक हो जाएगा क्या तभी जांच पूरी होगी ऐसे में सीधा जाहिर हो रहा है कि अपर पुलिस अधीक्षक महोदय की आदेशो की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं अभी भी अजय पत्रकार को जान माल का खतरा बना हुआ है क्या खबर चलाना गुनाह है खबर को देख कर दबंग ने दी थी जान से मारने की धमकी अब देखने वाली बात यह है कि क्या अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश पर अपराधी के ऊपर कार्यवाही की जाएगी या यूं ही दबंग अपराधी खुले आम पत्रकार के लिए खतरा बना रहेगा।

Jhansidarshan.in

You missed