ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का हुआ सम्मान समारोह रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी
माधौगढ़ (जालौन) – शनिवार को महक गार्डन में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को जिलाध्यक्ष , जिलापंचायत अध्यक्ष , विधायक व ब्लाक प्रमुख ने माला पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही सभी को अपने अपने ग्राम पंचायतों का सर्वांगीण विकास करने के लिए प्रेरित कर हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
सभी नवनिर्वाचित प्रधानों व बीडीसी सदस्यों को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में सभी जनप्रतिनिधियों का जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह बना , जिलापंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी , विधायक मूलचन्द्र निरंजन की ओर से माला पहनाकर संमानित किया। नवनिर्वाचित प्रधानों व बीडीसी सदस्यों को बधाई दी गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि गांव व क्षेत्र की जनता की ओर से विकास का भरोसा रखकर उनका चुनाव किया गया है। इसलिए सभी ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने अधिनस्थ ग्राम पंचायतों व क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कर जनता के भरोसे पर खरा उतरें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों के विकास के लिए शासन से पर्याप्त धन दिया जा रहा है। लेकिन क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए कोई निधि नही है। इस लिए उन्हें अपने मतदाताओं की उम्मीद के अनुसार विकास कार्य कराने में परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को आश्वासन दिया कि वें अपने क्षेत्र के विकास कार्य का प्रस्ताव बीडीओ या उन्हें खुद मुहैया करावें। शासन की किसी न किसी योजना से उक्त प्रस्ताव पास कर कार्य करने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी ने इस जिले के विकास कार्य के लिए सरकार का खजाना खोल रखा है। विधायक ने समारोह में मौजूद प्रधान व बीडीसी सदस्यों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वें महिला अधिकारों का हनन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य में जब भी प्रधानों या बीडीसी सदस्यों की बैठक हो तो उन्हें अवश्य लाया जाये जिससे न केवल निर्वाचित महिलाओं को कुछ सीखने का अवसर मिलेगा बल्कि शासन की महिला सशक्तिकरण की मंशा भी पूरी होगी इस अवसर पर आचार्य तेजस् , वरिष्ठ भाजपा नेता विनय प्रताप सिंह कैलोर , केटी चितौरा , अमित बादल शत्रुघन सिंह सतेन्द सिह महेश पतराही राज किशोर गुप्ता, राहुल सिंह, प्रधान रामकुमार मिश्रा , गब्बर राठौर , नीरज , नीलम देवी , सरनाम सिंह पाल, धर्मेंद्र प्रजापति रामस्वरूप चौधरी विनोद गौतम कमलेश वर्मा आयुष खान राघवेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह गुर्जर अनिल सिंह राजावत गिरजा देवी , रविन्द्र सिंह , रामकुमार , रमाकांति , पिंकी गुप्ता अनुराग सिंह राम भरत सिंह गोपी कुशवाहा हरगोविंद छोटे हरौली अन्य ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सम्मानित किया गया ।