*बाइक चोरी करके भाग रहे चोर की फिसली बाइक, हुआ जख्मी,रिफर रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी*
कोंच कोतवाली क्षेत्र से एक चोर बाइक को चुराकर भाग रहा था तभी कुछ दूरी पर जाकर ही उसकी बाइक फिसल गई। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस चोर को पकड़कर समुदाययिक स्वास्थ्य केन्द्र कोंच लेकर आयी। जहाँ उसको उपचार के बाद झांसी मेडिकल के लिए रिफर किया है। कोंच कोतवाली क्षेत्र के एट तिराहे पर एक बाइक यूपी नंबर 92 एए 8644 खड़ी थी। जिसको एक मोटरसाइकिल चोर तेज रफ्तार से भाग निकला लेकिन बदकिस्मती से वह रामस्वरूप रावत स्कूल के पास ही पहुंचा था तभी वह बाइक सहित गिर गया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को पकड़कर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोंच ले आयी। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार कर झांसी मेडिकल के लिए रिफर कर दिया है। चोर जनपद झांसी का बताया जा रहा है। पुलिस चोर का आपराधिक इतिहास पता लगाने में जुटी हुई है।