• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*यू पी बोर्ड 10 वीं 12 वीं का रिजल्ट कुछ ही समय बाद होगा जारी upmsp.edu.in पर*

*यू पी बोर्ड 10 वीं 12 वीं का रिजल्ट कुछ ही समय बाद होगा जारी upmsp.edu.in पर*

यूपी के माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणाम एक साथ आज दोपहर 3:30 बजे जारी होंगे। स्टूडेंट अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर देख पाएंगे। कोरोना के कारण यूपी बोर्ड बिना परीक्षा के पहली बार रिजल्ट घोषित कर रहा है। इस साल राज्य में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लिए 56 लाख 3 हजार 813 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था।माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के चलते यूपी बोर्ड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के पास किया जाना है।

बोर्ड ने बनाया इस फॉर्मूले को आधार

इंटरमीडिएट: हाईस्कूल के 50%, कक्षा 11 वार्षिक-अर्धवार्षिक परीक्षा के 40% और कक्षा 12 के प्री-बोर्ड रिजल्ट के 10% नंबरों को जोड़कर रिजल्ट तैयार किया है।
हाईस्कूल: कक्षा 9वीं के 50% और 10वीं में प्री-बोर्ड के 50 प्रतिशत अंक देकर पास करने की गाइडलाइन तैयार की है।

आप ऐसे हासिल कर सकते है यूपी बोर्ड रिजल्ट

यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट शनिवार को दोपहर बाद 3 बजकर 30 मिनट पर जारी होगा। रिजल्ट जानने के लिए स्टूडेंट्स upmsp.edu.in पर जाकर उस लिंक पर क्लिक करें जहां UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2021 लिखा हो। अपना रोल नंबर या पंजीकरण संख्या दर्ज करें। UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2021 डाउनलोड करें।

Jhansidarshan.in