*बरसात में ढह गया गरीब का आशियाना , मुआवजे की मांग*
रिपोर्ट,रविकांत द्विवेदी जालौन
माधौगढ़ (जालौन) – लगातार तीन दिन की बारिश में मालवीय नगर वार्ड नम्बर 10 उत्तरी मालवीय नगर की महिला राम कांति पत्नी रामप्रकाश प्रजापति का कच्चा मकान गिर गया उक्त महिला के मुताबिक कच्चा मकान गिरने का कारण होने वाली मौसमी बरसात है हालांकि यदि देखा जाये तो लगातार बरसात होने से हर तरफ सिर्फ व सिर्फ पानी ही दिखाई पड़ रहा तो वहीं गरीब महिला ने अपना दर्द वयां करते हुए शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग की है ।