आल इण्डिया फोटोग्राफर फाउंडेशन की बैठक 31 को-सत्येन्द्र
आल इण्डिया फोटोग्राफर फाउंडेशन की कोंच इकाई की बैठक कल 31 जुलाई को होगी। यह जानकारी आल इण्डिया फोटोग्राफर फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी सत्येन्द्र पटैरिया में दी। उंन्होने बताया कि आल इण्डिया फोटोग्राफर फाउंडेशन की बैठक 31 जुलाई को उनके आवास मोहल्ला गोखले नगर (रामलला मन्दिर के पास) पर होगी। यह बैठक दोपहर 3 बजे से होगी। उन्होंने आयोजित बैठक में आल इण्डिया फोटोग्राफर फाउंडेशन के सभी सदस्यों से समय पर मौजूद रहने की अपील की।