बहुत जल्द ही जेल जाएंगे घोटाला करने वाले:-पिण्डारी
कोंच:-घोटाला करने वालों की सही जगह जेल होती है। जल्द ही घोटाला करने वाले जेल जाएंगे। यह बात कोंच में क्रय -विक्रय समिति पर आयोजित माइक्रो एटीएम वितरण कार्यक्रम के दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष/जालौन डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक के सभापति उदय सिंह पिण्डारी ने कही। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष/जालौन डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक के सभापति उदय सिंह पिण्डारी ने मौजूद सचिवों व पत्रकारों के बीच कहा कि किस तरह से क्षेत्र की एक जानी मानी सोसायटी ने एक बड़ा घोटाला कर डाला और यह लोग समझते रहे कि कोई नहीं देख रहा है। उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्र की हर सोसायटी की गतिविधि पर नजर रखता हूं। उंन्होने सोसायटी का नाम लिए बगैर कहा कि क्षेत्र की एक सोसायटी के लोगों ने पहले सोसायटी की जमीन किराए पर और फिर वही जमीन खरीद लेना फिर इसके बाद उसी जमीन को किराए पर लेकर एक बड़ा घोटाला किया गया है। उन्होंने बताया कि इस घोटाले की जांच भी हो गयी है जल्द ही इस घोटाले में शामिल लोग जेल जाएंगे और साथ ही रिकवरी भी कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्य करने वालों के लिए उनके दिल में दया नहीं है बल्कि वह घृणा के पात्र हैं। उदय सिंह पिण्डारी ने कहा कि मैंने सन 1982 से भाजपा से जुड़कर राजनीति की है लेकिन मेरे कैरियर पर कभी कोई धब्बा नहीं लगा सका क्योंकि राजनीति वह सेवा भाव के लिए करते हैं अपने लिए नहीं करते और जो लोग राजनीति अपने लिए करते हैं उनका कैरियर बहुत ही छोटा और अल्प समय का होता है। जनता के दरवाजे उनके लिए 24 घण्टे खुले रहते हैं। उन्होंने कहा कि वह कई चुनाव लड़े जिसमें वह निर्विरोध चुने जा सकते है लेकिन कुछ तथाकथित लोगों ने षड्यंत्र रचकर उनके विरोध में प्रत्याशी उतारा, उन्हें यह लगता था कि उदय सिंह पिण्डारी आगे न बढ़ पाए लेकिन उन्हें यह पता नहीं था कि चुनाव जिताने वाली जनता होती है और उस जनता ने मुझे ऐसा आशीर्वाद दिया कि यह तथाकथित लोग मुंह देखते रह गए। मीडिया द्वारा यह पूंछने पर कि उस सोसायटी के नाम क्या है तो वह हंसते हुए बोले थोड़ा रुक जाओ, सब कुछ सामने आ जायेगा। इस मौके पर समाजसेवी अभिमन्यु सिंह (डिम्पल )नदीगांव, केंद्रीय राज्यमंत्री के पुत्र मनोजभान सिंह वर्मा, क्रय- विक्रय समिति के अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह एडवोकेट आदि सभी मौजूद रहे।