• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा नव विद्युतीकृत महोबा- खजुराहो रेलखंड का निरीक्षण पूर्ण…

By

Jul 29, 2021

रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा नव विद्युतीकृत महोबा- खजुराहो रेलखंड का निरीक्षण पूर्ण

रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि आज दिनांक:28.07.21 को रेल संरक्षा आयुक्त उत्तर-पूर्व परिक्षेत्र मोहम्मद लतीफ़ खान द्वारा सी आर एस स्पेशल रेलगाड़ी से महोबा- खजुराहो रेलखंड के नव विद्युतीकृत कार्य का निरीक्षण किया गया I निरीक्षण के अंतर्गत ट्रैक, पॉइंट्स, सिग्नल, OHE वायरिंग, खंड के मध्य पड़ने वाले स्टेशन, सिग्नल इंस्टालेशन  आदि का गहन निरीक्षण किया गया I रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा उक्त खंड में विद्युत् इंजन द्वारा स्पीड ट्रायल भी  किया गया I

उल्लेखनीय है कि झाँसी मंडल के ज्यदातर भाग विद्युतिकृत है, शेष बचे ब्रॉड गेज खंड पर विद्युतीकरण का कार्य प्रगति पर है. महोबा- खजुराहो रेलखंड 64 किलोमीटर का है जिसमें लगभग 50 करोड़ की लागत से विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. यह कार्य महोबा-खजुराहो-उदयपुरा खंड के अंतर्गत किया गया है. उक्त खंड में खजुराहो से उदयपुरा के मध्य विद्युतीकरण का कार्य प्रगति पर है.

विद्युतीकृत ऊर्जा पर्यावरण के अनुकूल होती  है. इसके इस्तेमाल से  कार्बन के  उत्सर्जन में कमी आती है जोकि पर्यावरण के लिए लाभप्रद  है.

निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त के साथ मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर, प्रमुख मुख्य विद्युत् इंजीनियर सतीश कोठारी , वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (TRD) रघु नाथ सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (पूर्व) सतीश चन्द्र दुबे, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (TRD) रजत कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर(ब्रांच लाइन) आशीष सैनी शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अशोक प्रिय गौतम, उप मुख्य विद्युत्  इंजिनीयर (कोर) एस .एन. राय सहित अधिकारीगण, निरीक्षक, पर्यवेक्षक एवं उपस्थित रहे I

Jhansidarshan.in