• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*सैदनगर में सिद्ध बाबा पहाड़ी के पास नव युवक का शव मिलने से हड़कंप*

सैदनगर में सिद्ध बाबा पहाड़ी के पास नव युवक का शव मिलने से हड़कंप

जिला जालौन के थाना कोटरा के अंतर्गत ग्राम सैदनगर में सिद्ध बाबा पहाड़ी के पास नव युवक का शव मिलने से ग्राम मे हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सैदनगर में सिद्ध बाबा पहाड़ी के पास नवयुवक सत्यम यादव पुत्र भगवान यादव निबासी ग्राम सैदनगर थाना कोटरा उम्र लगभग 19, 20 वर्ष का शव मिलने से पूरा गांव शोक में डूब गया । जानकारी के अनुसार सत्यम यादव पुत्र भगवान यादव अपने दो भाइयों में छोटा भाई था जो कक्षा 10 का छात्र था और उरई में पढ़ता था लेकिन वर्तमान में स्कूल कॉलेज बंद होने से अभी गांव में ही रह रहा था। सत्यम कल शाम घर नही पहुचा तो घर के लोगों ने अनुमान लगाया कि परिवार में ही कहीं रात में सो गया होगा। लेकिन जब सुबह सत्यम घर नहीं पहुंचा तो घरवालों को चिंता हुई और उसकी खोजबीन शुरू की गई और जैसे ही लोगों को उसकी जानकारी हुई तो सैकड़ों की संख्या में लोग सिद्ध बाबा पहाड़ी पर पहुंच गए और तत्काल इसकी सूचना कोटरा थाने को दी गई थानाध्यक्ष कोटरा तत्काल मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और अपने उच्च अधिकारियों को भी इस घटना से अवगत कराया ।उच्च अधिकारी भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए जिसमें एडिशनल एसपी, सीओ सिटी उरई ,जांच टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और बारीकी से पूरी जांच की फिर पंचनामा भरकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए उरई भेज दिया गया । जिस तरह से थानाध्यक्ष कोटरा अपनी एक्टिवता दिखा रहे हैं उससे शीघ्र ही घटना का खुलासा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। पुलिस का मानना है कि जैसे ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी उसी के अनुसार उचित कार्यवाही की जाएगी एवं जो भी दोषी होगा उसके साथ कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Jhansidarshan.in