एक युबक का चाकू से गोदा हुआ शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई।
रिपोर्टर – यशपाल सिंह समथर
समथर थाना क्षेत्र के ग्राम लावन में एक युबक का चाकू से गोदा हुआ शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। रात मे हुई घटना की सूचना पाकर पुलिस आधिकारी मौके पर पहुंच गए है ! ग्राम लावन निवासी निखिल का शव गांव के तालाब के पास खेत के निकट पाया गया सब मिलने की सूचना एक ग्रामीण ने गांव वालों को दी तो वहां लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई ग्रामीणों ने सब की शिनाख्त निखिल के रूप में की लोगों ने बताया कि युवक को रात 8 और 9 बजे तक देखा गया था इसके बाद उसका पता नहीं चला सूचना पाकर मौके पर एसपीआरए नेपाल सिंह एवं क्षेत्र अधिकारी मोठ पुलिस बल के साथ पहुंचे और जांच की बताया गया कि युवक को चाकू से बुरी गोदा गया युवक के परिजनों ने एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया