झाँसी रेलवे स्टेशन पर मिले लावारिस कीमती मोबाइल को उसके मालिक को सुपुर्द
झाँसी l आज दिनाँक 26.06.2021 को रात्रि गश्त के दौरान उप निरीक्षक रविंद्र सिंह राजावत हमराह आरक्षक डी.एस. मीना को प्लेटफार्म नंबर 2/3 पर ब्रेंच के पास लावारिस अवस्था में एक वीवो कंपनी का कीमती मिला जिसके संबंध में रेलवे स्टेशन पर उद्घोषणा की गई जिसके फलस्वरूप एक व्यक्ति पोस्ट पर आया तथा अपना नाम व पता- सुरेश अहिरवार पुत्र मैयादीन उम्र 24 वर्ष निवासी-ग्राम समसी थाना कदौरा जिला-जालौन, उत्तर प्रदेश बताते हुए कहा कि उपरोक्त मोबाइल उसका है जो कि रेलवे स्टेशन झांसी पर कहीं गिर गया था। उक्त मोबाइल की कीमत यात्री द्वारा रु 27,500/- बताई गई। अग्रिम कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक रविंद्र सिंह राजावत द्वारा पहचान पुख्ता करते हुए उपरोक्त मोबाइल को उसके मालिक सुरेश अहिरवार को सही सलामत सुपुर्द किया गया। उपरोक्त कार्य के लिए यात्री द्वारा धन्यवाद प्रकट किया गया।