मोबाइल न देने पर अपने परिजनों से नाराज होकर आई नाबालिक बालिका को चाइल्ड हेल्प लाइन को सुपुर्द
झाँसी l आज दिनाँक 26.06.2021 को रात्रि गश्त के दौरान समय करीब 04.00 बजे उप निरीक्षक रविंद्र सिंह राजावत हमराह आरक्षक राजकुमार यादव, आरक्षक राकेश कुमार मीणा, महिला आरक्षक गीता रानी को प्लेटफार्म क्रमांक 04 पर एक नाबालिग बालिका संदिग्ध अवस्था में अपने आप को छुपाती हुई दिखाई दी जिसको रोककर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अंजली (काल्पनिक नाम) निवासी छत्तरपुर, म.प्र होना बताते हुए कहा कि उनके परिजनों द्वारा उसे मोबाइल खरीद कर न देने पर वह अपने परिजनों से नाराज हो कर कल दिनांक 25.06.2021 की शाम से चली आई है। उक्त नाबालिग बालिका को समझा बुझा कर पोस्ट पर लेकर आया गया तथा चाइल्ड हेल्प लाइन के प्रतिनिधि बिलाल उल हक तथा भारती गहलोत को अग्रिम कार्रवाई हेतु सही-सलामत, महिला लाज-लज्जा का ख्याल रखते हुए सुपुर्द किया गया।