प्रधानों के हक व अधिकारों की लड़ाई लड़ता है अखिल भारतीय प्रधान संगठन-निस्वा -=- रिपोर्ट-आर. के.द्विवेदी
झाँसी l प्रधानों के हक व अधिकारों की लड़ाई अखिल भारतीय प्रधान संघ डटकर लड़ता है। किसी भी कीमत पर प्रधानों का उत्पीड़न हमारा संघ नहीं होने देता है। यह बात कुँवर पैलेस कोंच में आयोजित प्रधानों की बैठक के दौरान अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष हेमन्त निस्वा ने कही। उन्होंने कहा कि प्रधान हित के लिए कोई भी संगठन लड़ाई लड़े अच्छी बात है लेकिन कई संगठन ऐसे है जो प्रधान हित के झूठे वायदे करते है सिर्फ उनका संगठन कागजों तक ही सीमित है, प्रधान यहां पर दूर दूर तक नजर नहीं आते। इस मौके पर मंचासीन आमोद उदैनिया प्रधान, पूर्व प्रधान जितेन्द्र पाण्डेय आदि मंचासीन रहे। जिन्होंने भी अपने अपने विचार रखे। आये हुए अतिथियों का नवनिर्वाचित प्रधानों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। वहीं सभी प्रधानों ने अपना अपना परिचय संगठन के जिलाध्यक्ष हेमन्त निस्वा को दिया ।