बिजली : बकायादारों पर गिरी बिजली कटे संयोजन जुड़े पाये जाने पर हुआ मामला दर्ज रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी के कस्बा पूँछ क्षेत्र में बिजली के बकायादारों को मिली ब्याजदर की छूट का लाभ केई विजली उपभोक्ताओं ने लिया जबकि कुछ उपभोक्ता ऐसे थे जो योजना का लाभ नही ले सके बिजली बकयदारी के तले दवे रहे ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित कर विभाग द्वारा उनके संयोजनों को काट कर बसूली के निर्देश दिए लेकिन संयोजन कटने के बाद ही उवभोक्ताओ ने अपने संयोजन को पुनः जोड़ लिया जिसमे चैकिंग के दौरान विधुत जेई ईशरार अहमद द्वारा मुन्ना सिंह पुत्र हनुमान सिंह निवासी सेसा,
हरनारायण पुत्र रामजी पाल निवासी कानेछा,
सुरेन्द्र पुत्र बसंत सिंह निवासी कनेछा, मीना देवी हरिराम बडेरा रोड पूँछ, शिवनाथ सिंह पुत्र जगदीश सेसा, पांच लोगों पर धारा 138 बी विजली चोरी अधिनियम दर्ज कराया साथ ही बताया कि बिजली उपभोक्ता अपना बकाया बिल जल्द जमा करदे विजली चोरी कतई न करे ऐसा करते पाये जाने पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी इस दौरान मुख्य रूप से इशरार अहमद जेई, ब्रजेन्द्र कुमार सहित कुँअर सिंह, सुशील कुमार, संजीब खान, शंकर राजपूत, रविन्द्र कुमार, बलजीत, उपेंद्र सिंह, आदि मौजूद रहे। साथ ही बताया कि विजली विल बकाया जमा करे कटे संयोजन जुड़े पाये जाने पर मामला पंजीकृत कराया जाएगा।