विश्व पर्यावरण दिवस कार्क्रम के दौरान ग्राम पंचायत भवन बमेर में वृक्षारोपण कार्यक्रम रिपोर्ट:- प्रदीप
आने वाली पीढि को हवा,पानी उपलब्ध कराने के लिए करे कार्य लोगो को जीवन जीने के लिए हवा पानी बहुत जरूरी है मगर लोगो की सोच और मानसिकता बदल जाने से इसकी उपलब्धता कम होती जा रही है जो आने वाली पीढि के लिए घातक है इस वर्ष कोरोना काल के दौरान आक्शीजन के लिए लोग तरस गए और आक्शीजन के विना कई लोगो ने जान तक गवाई है इस तरह की महामारी से हमें सीख लेना चाहिए कि आने वाले समय में स्वच्छ हवा और पानी की उप्लाव्धता वनाये रखने के लिए वृक्षारोपण और जल सरक्षण के कार्यो में तेजी करके लाया जा सकता है जिस तरह हमारे पूर्वजो ने हमारे लिए हवा और पानी उपलव्ध कराने के लिए मेहनत करके मेडबंदी तालाबो की खुदाई वृक्षारोपण जैसे कार्य किये है| हमाँरी भी जिम्मेदारी वनती है कि अपनी आने वाली के पीढि लिए हवा और पानी मुफ्त में उपलव्ध कराने के लिए कार्यो को करे क्योकि हवा पानी के विना कितना भी विकास हो जाये सब बेकार है पहले जनसँख्या कम थी और वृक्ष अधिक थे इसलिए हवा पानी की कोई कमी नहीं थी ये वक्तव्य परमार्थ समाज सेवी संसथान के कार्यक्रम प्रवन्धक सतीश चन्द्र ने अटल भूजल योजना अंतर्गत परमार्थ समाज सेवी संसथान द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस कार्क्रम के दौरान ग्राम पंचायत भवन बमेर में वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान कहा ग्राम प्रधान बमेर श्री संग्राम सिंह ने कहा आने वाले समय में ग्राम पंचायत द्वारा वृक्षारोपण अधिक करवाया जायेगा जिससे गाँव में पर्यावरण के साथ गाँव का बातावरण में भी प्रगति हो इस कार्यक्रम के अंतरगत बबीना विकास खंड के पुनावली कला, अमरपुर खैरा, गनेशगढ़ और सिमिरिया ग्राम पंचायतो में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये गये| इस मौके पर अटल भूजल झांसी के नोडल अधिकारी शशांक शेखर सिंह ,आई इ सी एक्सपर्ट राजकुमार डंडौतिया तथा ग्राम प्रधान खैरा गोकुल प्रसाद, ग्राम प्रधान पुनावली कला जयसिंह ,ग्रामप्रधान सिमिरिया विनोद पाल जल सहेलिया रानी ,सगुन ,शुशीला, ज्योति, सुलेखा, केपेंद्र सिंह,वीरसिंह जश्मंत सिंह आदि उपस्थित रहे