ये हैं असली कोरोना योद्धा
कोरोना महामारी से मोर्चा लेने को पहली पंक्ति मे डॉक्टर व स्वास्थकर्मी जी जान से अपने परिवार से दूर रहकर जुटे हुए हैं आप सपरिवार सदैव स्वस्थ एवं सुखी सुरक्षित रहें! इसके लिए संजय यादव जी झाँसी सिविल अस्पताल मे हेल्प डेस्क में ड्यूटी करते हैं हेल्प डेस्क के अलावा इनकी ड्यूटी कोविड-19 डेस्क में भी लगी हैं दोनों ड्यूटी पूर्ण ईमानदारी लगन एवं सेवाभाव से कर रहे हैं रहने वाले गोरखपुर के हैं दूरी 800 किलोमीटर पिछले दो माह से घर नहीं गए परिवार बच्चे छोड़ कर के यहां लोगों की सेवा कर रहे हैं बात कर लेते हैं वीडियो कॉल से न दिन देखते हे न रात अपनी ड्यूटि को बखूबी निभा रहे हैं लोगों को जागरूक करने के साथ ही अहतियात बरतना व अस्पताल मे किस तरह से इलाज होगा मरीजो के स्वास्थ का रख-रखाव व तीमारदारो को क्या सावधानी रखना हैं कोन कोन सी सुविधाये मिलेंगी यह सारी जानकारी वह बहुत ही सजह तरीके से देते हैं।
कोई सन्धिगद मरीज आया तो उसको भी एहतियात बरतते हुए भर्ती कराने से लेकर सभी को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के लिए प्रेरित करते हैं
झाँसी जिला अस्पताल मे हेल्प डेस्क में ड्यूटीरत संजय यादव जी का कहना हैं कि सभी को विश्वास दिलाते हुए संकल्प लेता हूं कि बीमारी को आगे बढ़ने से रोकने के लिए हर सार्थक प्रयास करूँगा।हमे अपने आत्मबल को मजबूत कर खुशी के साथ सकारात्मक सोच एवं ऊर्जा के दम पर कोरोना महामारी को रोकना हैं इसके लिए प्राणायाम एवं योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाते हुए मास्क हैं जरूरी 6 गज कि दूरी वैक्सीन लगवाएं के साथ सरकार द्वारा निर्धारित सुरक्षा नियमो का पालन करें तभी हम इस बीमारी को मात दे सकते हैं।
झांसी दर्शन यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें linkl,https://www.youtube.com/channel/UCTKzlYoPHPBKf7z8M494YNw,link, https://www.facebook.com/watch/jhansidarshan2018/फेसबुक पेज झांसी दर्शन को लाइक करें, www.jhansidarshan.com, news portal,मेल jhansidarshan786@gmail.com, sahuarchana1234@gmail.com- mo. मो. नं.whs 8052202032,8299493913,RNI.रजि. न्यूज़ पेपर, एडिटर, नीरज साहू, झांसी दर्शन, एम.एल. मार्केट बाहर खंडेराव गेट l