• Thu. Oct 30th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*जल्द ही होगा जालौन कोरोना मुक्त, जिला में आज केवल एक मरीज आया*

*जालौन, ब्रेकिंग*……..

*जल्द ही होगा जालौन कोरोना मुक्त, जिला में आज केवल एक मरीज आया*

जनपद जालौन के लिए एक बड़ी खुशी की बात यह है जल्द ही जालौन कोरोना मुक्त होगा। पिछले 7-8 दिनों6 से जालौन में बहुत ही कम कोरोना मरीज निकल रहे थे। कभी 20, कभी 12 तो कभी 9, जांच रिपोर्ट में कोरोना केस लगातार घटते ही जा रहे थे। जिसके बाद आज मात्र एक कोरोना पोजिटिब मरीज पाए जाने के बाद यहां की जनता बहुत ही राहत महसूस कर रही है। ऐसे में अब लोगों को आशा ही नहीं पूर्ण विशवास भी होने लगा है जल्द से जल्द जालौन कोरोना मुक्त होगा। हालांकि इस महामारी को लेकर प्रशासन बराबर गांव गांव से लेकर शहर में भी कैम्प लगा रहा है लेकिन जनता द्वारा अपनायी गयी सावधानी के चलते और दी जा रही शासन की सलाह पर अच्छी तरह से गौर करते हुए उसका पालन किया और आज परिणाम भी सामने आ गया कि इतनी जांचे होने के बाद भी मात्र एक कोरोना पोजिटिब मरीज। आज का दिन इस बात का संकेत है कि जल्द ही जालौन कोरोना मुक्त होगा। जनपदवासी भी अभी भी पूरी सावधानी के साथ नियम का पालन कर रहे हैं और जनपद जालौन को कोरोना मुक्त की खबर पाने को आतुर हैं।

रविकांत द्विवेदी, जालौन, यूपी

Jhansidarshan.in