कोंच नगर के रेलवे फाटक के पास ही जल संस्थान की एक बड़ी लापरवाही सामने आ रही थी। रेलवे फाटक के पास ही कोई लीकेज कई दिनों से था। जिससे रोड पर हजारों लीटर पानी बहकर बर्बाद हो रहा था। इस समस्या की खबर को जब (पब्लिश चलाई गई तो महज 12 घण्टे के अंदर ही जल संस्थान के अधिकारियों ने ओर गम्भीरता से ध्यान देते हुए इस समस्या के निस्तारण के लिए लीकेज सही किये जाने लगा है और आज शाम तक यह लाइन ठीक हो जाएगी और पानी बर्बाद होने से बचेगा।