• Tue. Jul 15th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुलिया में कोविड टीकाकरण का निरीक्षण रिपोर्टर = यशपाल सिंह

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुलिया में कोविड टीकाकरण का निरीक्षण

रिपोर्टर = यशपाल सिंह

समथर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समथर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुलिया में कोविड टीकाकरण का निरीक्षण तहसीलदार मोंठ डॉ लालकृष्ण द्धारा किया गया एवं ग्राम पुलिया में ग्राम वासियों की एक बैठक ली  गई  जिसमें लोगों को कोविड वैक्सीन को लेकर फैली अफवाहें एवं भ्रांतियां को दूर करने के लिए समझाया गया l सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समथर के L1 कोबिड हॉस्पिटल का निरीक्षण  किया गया। औचक निरीक्षण में आने वाले मरीजों के बेड, पीने का पानी,शौचालय , साफ-सफाई आदि व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई l उपस्थित सी,एच,सी प्रभारी डाक्टर धीरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि कोरोना मरीजों के लिए अस्पताल तैयार है तथा सभी आवश्यक सुविधाएं पूरी कर ली गई हैं। उपचार के लिए दबाइयां,एवं प्राथमिक संसाधन, उपलब्ध है।

Jhansidarshan.in