एसडीएम अपना प्लाज्मा दान देकर दो लोगों की जिंदगी संभाली अंकुर श्रीवास्तव :- प्रदीप
मऊरानीपुर के एसडीएम अंकुर श्रीवास्तव जी आज स्वयं से आगे आए और भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा के द्वारा चलाई जा रही रिपोर्ट:- प्रदीप
झाँसी l इंसानियत के चैन को आगे बढ़ाते हुए आज मऊरानीपुर से झांसी आकर अपना प्लाज्मा दान देकर दो लोगों की जिंदगी बचाने का प्रयास किया ।
एस.डी.एम. महोदय ने अपील की कि सभी लोग आगे आएं और प्लाज्मा दान अवश्य करें। एसडीएम साहब ने बताया कि प्लाज्मा दान करने से किसी तरह की तकलीफ नहीं होती है खुशी होती है कि हमारा प्लाज्मा किसी दो लोगों की जिंदगी बचाने में काम आ सका। मुझे आशा है कि जो लोग मेरी अपील को सुनेंगे वह लोग निश्चित रूप से आगे आकर आएंगे और अपना प्लाज्मा अवश्य करेंगे। कोविड नेगेटिव होने के 14 दिन के पश्चात प्लाज्मा दान किया जा सकता है। जो लोग वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं और 14 दिन से ज्यादा हो चुके हैं वह लोग भी प्लाज्मा दान करने के लिए आगे आ सकते हैं। इस मौके पर भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा के सचिव एवं प्लाज्मा बैंक के प्रभारी नीरज सिंह भी मौजूद रहे ।