• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

चार कंधा देने वाले नहीं मिल रहे ऐसे में सहयोग करें अंतिम यात्रा वाहन के लिए, संदीप सरावगी

By

May 10, 2021

 

Jhansidarshan.Com

चार कंधा देने वाले नहीं मिल रहे ऐसे में सहयोग करें अंतिम यात्रा वाहन के लिए, संदीप सरावगी

निरंतर झांसी में समाज सेवा के लिए अग्रसर संदीप सराओगी निरंतर काम कर रहे हैं अपने जन्मदिवस पर उन्होंने साहू परिवार की आर्थिक रूप से कोरोनावायरस के समय खुद अस्पताल में जाकर मदद की और अब संदीप सराओगी चाहते हैं कि झांसी में एक झांसी बासी भी सभी मिलकर एक उदाहरण प्रस्तुत करें ऐसे में उन्होंने अपने दिल की बात को अंतिम यात्रा वाहन के रूप में झांसी वासियों के सामने रखी इसी क्रम में वह चाहते हैं l

झाँसी l
अंतिम यात्रा वाहन अपील”
—————————————-
मेरे प्यारे साथियों एवं मेरे इष्ट मित्रो, वर्तमान समय को हम सभी देख रहे है, की इस महामारी के कठिन समय में ना सिर्फ लोगो की जान जा रही बल्कि उनकी अंतिम यात्रा के लिए चार कंधे देने वाले भी नही मिल रहे है,
ऐसे में उन्हें अंतिम यात्रा वाहन की बहुत आवश्यकता होती है, लेकिन ऐसी महामारी के विकट समय मैं उन्हें अंतिम यात्रा वाहन भी नहीं मिल पा रहे है, या उन्हें वाहन के लिए बहुत पैसे खर्च करने पड़ रहे है, या वो वाहन केवल एक विशेष समाज के प्रति कार्यरत है।
ऐसे मैं हमारा एक छोटा सा प्रयास है, की हम सभी मिलकर सर्व समाज के लिए, जरूरतमंद लोगो के लिए फ्री सेवा अंतिम यात्रा वाहन समर्पित करे।
अगर मुझे ऐसे केवल 2 – 4 सेवा काम करने हो तो मैं अकेले कर भी सकता हूँ लेकिन अभी तो मुझे आप सब के लिए अनेको सेवा कार्य करने है, और अनेकों के काम आना है।
और उसके लिए मुझे मेरे सभी साथियों और ईस्ट मित्रों का साथ चाहिए। इसलिए मैं चाहता हूँ की इस पुण्य के कार्य मैं आप सभी सहयोगी बने।
और स्वेच्छा अनुसार आप जो भी राशि दान करना चाहते हो उसके लिए इस नंबर पर आप मैसेज अथवा सम्पर्क कर सकते है।
Mob. No. – 9415112793
Mob.no -9415092920
P.n.b- bank
Ac.no- 0709000104266795
Branch- sadar cant
IFSC code – PUNB0070900
Saket gupta
ये मेरा व्यक्तिगत और व्हाट्सएप नंबर है और दूसरा नंबर श्री साकेत गुप्ता जी का है और अकाउंट नंबर भी साकेत गुप्ता जी का है आप लोग जो भी सहयोग इस काम में करना चाहते हैं उन सभी लोगों से मेरा निवेदन है की वह अपनी सहयोग राशि इसी अकाउंट में जमा कर सकते हैं मै स्वयं आप से संपर्क करके आपका सहयोग स्वीकार करूँगा।

“तिनका तिनका चिड़िया लावे
ऐसे अपना घर वो बनाए।
आओ ऐसे हम भी अपने
समाज को बचाए।”

Jhansidarshan.in

You missed