• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*कस्बा गरौठा में निरंतर खोली जा रही दुकानें दुकानदार कर रहे हैं मौत बांटने का काम*

*कस्बा गरौठा में निरंतर खोली जा रही दुकानें दुकानदार कर रहे हैं मौत बांटने का काम*

रिपोर्ट ग्रामीण, एडिटर कृष्ण कुमार

मोबा0,7607175038

गरौठा झांसी।। आज सम्पूर्ण देश में वैश्विक महामारी के चलते निरंतर लॉक डाउन की अवधि बढ़ाई जा रही है। वहीं कस्बा गरौठा के दुकानदार लोगों को मौत बांटने का कार्य कर रहे हैं। कस्बा गरौठा के व्यापारियों को नहीं है प्रशासन का कोई भय कस्बा गरौठा में निरंतर कोरोना पेशेंट बढ़ते जा रहे हैं। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। वहीं कस्बा गरौठा में प्रशासन के अधिकारियों द्वारा निरंतर कस्बा में फुट मार्च किया जाता है फिर भी सरकार द्वारा जारी की गई गाईडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है वहीं कस्बा के रेडिमेट कपड़ा दुकानदारों एवं अन्य दुकानदारों द्वारा दुकानें खोल कर एक साथ 10-10 ग्राहकों को दुकान के अंदर बैठा लिया जाता है कस्बा के दुकानदार न मास्क का प्रयोग करते हैं और न सैनिटाइजर का। इसके अलावा कस्बा के दुकानदार दुगने रेटों पर भी सामान बेच रहे हैं। वहीं गरीब जनता लॉक डाउन के चलते पहले से ही आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं।

Jhansidarshan.in

You missed