*कोविड-19 का पालन करते हुए प्रशासन हुआ सख्त कस्बा गरौठा में छाया सन्नाटा*
रिपोर्ट,ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
गरौठा झांसी।। वैश्विविक महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन द्वारा सख्ती से कोविड-19 का पालन कराया जा रहा है। जिसका असर आज कस्बा गरौठा में देखने को मिला आप देख सकते हैं कि कस्बा गरौठा मैं मुख्य बाजार से लेकर कस्बा की सड़कें भी सुनसान पड़ी हुई है जहां कोई भी नहीं दिखाई दे रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 की चैन तोड़ने हेतु संपूर्ण उत्तर प्रदेश में 10 मई तक लॉकडाउन लगाया गया था। वहीं आज प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस दौरान एसआई राजेश सिंह एसआई सत्यदेव सिंह एसआई गुलाब सिंह एसआई सोनपाल सिंह सिपाही राजीव सिंह सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।