त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2021 के मतगणना स्थलों का निरीक्षण कर अधीनस्थों को सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
आज दिनाँक 02-05-21 को जिलाधिकारी झाँसी आन्द्रा वामसी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी रोहन पी. कनय महोदय द्वारा जनपद में 8 ब्लॉकों के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु 6 मतगणना स्थलों पर हो रही मतगणना का लगातार भ्रमणशील रहकर जायजा लिया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अधीनस्थों को लगातार आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी रोहन पी. कनय के निर्देशन में जनपद में 8 ब्लॉकों के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु 6 मतगणना स्थलों पर पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतगणना कराई जा रही है । इसी क्रम में पर्यवेक्षण अधिकारी/पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी द्वारा सभी मतगणना स्थलों पर लगातार भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था में लगे सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।