• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दुखद ! बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के योद्धा,बुंदेली गीतकार अभिनेता,जय कारण निर्मोही के आकस्मिक निधन पर दी श्रद्धांजलि

By

May 2, 2021

बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के योद्धा,बुंदेली गीतकार अभिनेता,जय कारण निर्मोही के आकस्मिक निधन पर दी श्रद्धांजलि

 

बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के योद्धा ,बुंदेली गीतकार अभिनेता,जय कारण निर्मोही के आकस्मिक निधन पर दी श्रद्धांजलि

झांसी : बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा अध्यक्ष भानु सहाय सहित समस्त बुन्देली योद्धाओं को जयकरण निर्मोही के आकस्मिक निधन का समाचार मिला ।समाचार मिलते ही समूचे बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश में शोक की लहर दौड़ गयी।
भानु सहाय केंद्रीय अध्यक्ष ने बताया कि बुंदेलखंड के लाल जयकरण निर्मोही द्वारा अपने जीवनकाल में 6000 से अधिक बुंदेली गीतों की रचना करने वाले तथा बुंदेली भाषा में मधुर आवाज में गाने वाले, फिल्म एवं सीरियल में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने कर , अभिनेता वीर योद्धा बाबा साहब अंबेडकर के मिशन को गीतो के माध्यम से यू.पी. व एम.पी. और समस्त बुंदेलखंड में अलख जगाने वाला कलमकार स्वरचित गीतों भजनों से बुन्देलखण्ड ही नही उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश में अपनी छाप छोड़ कर दुनिया से विदा हो गए। आज महान आत्मा के जाने से हमारे बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा ने एक वीर योद्धा खोया है जिसकी हम भरपाई नही कर पाएंगे।
जयकरण निर्मोही के निधन हो जाने से हम सभी बहुत ही दुखी हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे ,एवं उनके परिवार को धैर्य धारण करने क्षमता प्रदान करे, हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते है।
बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के सभी पदाधिकारियों द्वारा दूरभाष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा अपने-अपने घर पर दो मिनट का मौन रखकर बुन्देलखण्ड के मशहूर गीतकार, रचनाकार जय कारण निर्मोही जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर भानु सहाय,अशोक सक्सेना ,रघुराज शर्मा,हमीदा अंजुम गिरजाशंकर राय, यूथप जैन पिंकी,उत्कर्ष साहू पंकज मिश्र नोटा, ललित पराशर,अन्नू मिश्रा ,प्रदीप नाथ झा,सुंदर ग्वाला, कलाम कुरैशी,रज ग्वाला, गोविद सोनकर,प्रेम सपेरे,रसीद क़ुरैशी, नरेश वर्मा ब्रजेश राय पुष्पेंद्र वर्मा,आदि बुन्देली योद्धा ने अश्रुपूर्ण श्रद्धाजलि दी . भानु सहाय केन्द्रीय अध्यक्ष बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा
झांसी : बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा अध्यक्ष भानु सहाय सहित समस्त बुन्देली योद्धाओं को जयकरण निर्मोही के आकस्मिक निधन का समाचार मिला ।समाचार मिलते ही समूचे बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश में शोक की लहर दौड़ गयी।
भानु सहाय केंद्रीय अध्यक्ष ने बताया कि बुंदेलखंड के लाल जयकरण निर्मोही द्वारा अपने जीवनकाल में 6000 से अधिक बुंदेली गीतों की रचना करने वाले तथा बुंदेली भाषा में मधुर आवाज में गाने वाले, फिल्म एवं सीरियल में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने कर , अभिनेता वीर योद्धा बाबा साहब अंबेडकर के मिशन को गीतो के माध्यम से यू.पी. व एम.पी. और समस्त बुंदेलखंड में अलख जगाने वाला कलमकार स्वरचित गीतों भजनों से बुन्देलखण्ड ही नही उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश में अपनी छाप छोड़ कर दुनिया से विदा हो गए। आज महान आत्मा के जाने से हमारे बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा ने एक वीर योद्धा खोया है जिसकी हम भरपाई नही कर पाएंगे।
जयकरण निर्मोही के निधन हो जाने से हम सभी बहुत ही दुखी हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे ,एवं उनके परिवार को धैर्य धारण करने क्षमता प्रदान करे, हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते है।
बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के सभी पदाधिकारियों द्वारा दूरभाष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा अपने-अपने घर पर दो मिनट का मौन रखकर बुन्देलखण्ड के मशहूर गीतकार, रचनाकार जय कारण निर्मोही जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर भानु सहाय,अशोक सक्सेना ,रघुराज शर्मा,हमीदा अंजुम गिरजाशंकर राय, यूथप जैन पिंकी,उत्कर्ष साहू पंकज मिश्र नोटा, ललित पराशर,अन्नू मिश्रा ,प्रदीप नाथ झा,सुंदर ग्वाला, कलाम कुरैशी,रज ग्वाला, गोविद सोनकर,प्रेम सपेरे,रसीद क़ुरैशी, नरेश वर्मा ब्रजेश राय पुष्पेंद्र वर्मा,आदि बुन्देली योद्धा ने अश्रुपूर्ण श्रद्धाजलि दी . भानु सहाय केन्द्रीय अध्यक्ष बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा

Jhansidarshan.in

You missed