*समाज सेवी संस्था द्वारा चलाया जा रहा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना जागरूकता अभियान रिपोर्ट :- प्रदीप*
ग्राम डिमरोनी,दोन, जोहरीखुर्द , रौनिजा, सिमरा, व झाँसी व बबीना ब्लॉक के तकरीबन 70 गावो में परमार्थ समाज सेवी संस्था द्वारा कोरोना जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है,कोरोना संक्रमण महामारी के इस दूसरी लहर ने शहर के साथ – साथ गाँव मे भी संक्रमण फैला रहा है।गाँव को इस संक्रमण से बचाना बहुत आवश्यक हो गया है,कोरोना को रोकने और आम जन में जागरूकता लाने के लिए झाँसी – बबीना ब्लॉक गांव में कोरोना जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।जिसमे संस्था के वोलेंटियर सक्रिय भूमिका निभा रहे है। प्रचार प्रसार की गतिविधियों के साथ जनता तक यह संदेश पहुँचाया जा रहा है। कि मास्क लगाए,सोशल डिस्टेंस का पालन करना, अपने चेहरे को बेबजह न छुये, मुह ढककर रखें, अपने हांथो को साबुन से साफ करें, पोष्टिक आहार का सेवन करें, व्यायाम करें, ओर घर पर ही रहे, जरूरत हो तभी घर से बाहर निकले, ओर भीड़ बाली जगह जाने से बचें। वोलेंटियर घर घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे है। वेक्सिन लगबाने के लिए प्रेरित कर रहे है। अगर कोई सरकार के नियमों का पालन नहीं कर रहे तो तत्काल प्रशासन को इसकी सूचना दें।इस अवसर पर सुनील कुमार व पंकज गौतम मौजूद रहे।