• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*”प्लाज्मा दान, रक्तदान महादान” रिपोर्ट:- प्रदीप*

*”प्लाज्मा दान, रक्तदान महादान” रिपोर्ट:- प्रदीप*

लायन्स क्लब झाँसी सेवा के चार्टर अध्यक्ष लायन आनन्द कुमार सक्सेना द्वारा जनपद झाँसी के समस्त गणमान्य नागरिको से अपील की कि जो भी व्यक्ति कोरोना से ठीक हुआ हो तथा प्लाज्मा/ब्लड डोनेट करने का इच्छुक हो वह अपना नाम, ब्लड ग्रुप, उम्र, व्हाट्सअप नम्बर कलेक्ट कर मोबाइल नं. 9415113114 पर भेजने की कृपा करें ताकि “प्लाज्मा/रक्तदान ग्रुप” मे प्रसारित कर जनपद में जीवन-मृत्यु से जूझ रहे कोविड-19 के पीडित / जरूरतमंद आम नागरिको को लाभान्वित कराया जा सके।
वर्त्तमान समय में कोरोना संक्रमित केस निरन्तर बढते चले जा रहे है। जहां एक ओर मृत्यु के आंकडे बढ रहे है वहीं आक्सीजन की मांग, दवाईयो की अनुपलब्धता, ब्लड एवं प्लाज्मा की निरन्तर मांग ने आम जनमानस को झकझोर दिया है, ऐसे समय में यदि गणमान्य नागरिक सहयोग करे तो काफी हद तक समस्या का निदान किया जा सकता है। लायन सक्सेना ने यह भी अवगत कराया कि लायन्स क्लब्स इण्टरनेशनल डिस्ट्रिक 321बी2, “लायन्स क्लब झाँसी सेवा” द्वारा कोरोना की स्थिति सामान्य होने पर कोरोनाकाल में जनपद के सभी प्लाज़्मा दानदाताओ एवं रक्त दानदाताओ को भव्य कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जायेगा।

Jhansidarshan.in

You missed