• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मतगणना प्रशिक्षण में 152 कार्मिक रहे गैरहाजिर, 30 अप्रैल को उपस्थित न होने पर दर्ज होगी एफआईआर- सीडीओ

By

Apr 29, 2021

मतगणना प्रशिक्षण में 152 कार्मिक रहे गैरहाजिर, 30 अप्रैल को उपस्थित न होने पर दर्ज होगी एफआईआर- सीडीओ


त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की मतगणना (दिनाँक 2 मई) को निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने के लिये कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन कराते हुए मतगणना प्रशिक्षण प0 दीनदयाल सभागार व पैरामेडिकल ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। मतगणना प्रशिक्षण के दौरान आज 29 अप्रैल को तीन पालियों में दोनों स्थलों पर छोटे छोटे बैच में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आयोजित की गई।
मतगणना प्रशिक्षण में कुल 1408 कर्मियों की ट्रेनिंग थी, जिसमें से 152 कार्मिक बिना किसी विशेष ज्ञात कारण से अनुपस्थित रहने पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार ने वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत रखते हुए अनुपस्थित कर्मियों को एक मौका देते हुए दिनाँक 30 अप्रैल को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। अन्यथा गैरहाजिर रहने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
मतगणना प्रशिक्षण को जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री केएस यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी हरवंश कुमार ने विस्तार से अवगत कराते हुए मतगणना जैसे महत्वपूर्ण कार्य में निरंतर संवेदनशील रहकर कार्य करने का प्रशिक्षण प्रदान किया ।

Jhansidarshan.in

You missed