ॐ शांति l ॐ शांति l नगर निगम वार्ड नं 24 सिमराहा के पूर्व पार्षद एवं उप महापौर रहे मुकेश राय
झाँसी । नगर निगम वार्ड नं 24 सिमराहा के पूर्व पार्षद एवं उप महापौर रहे मुकेश राय पुत्र स्व लक्ष्मण राय की माता जी श्रीमती देवंती राय का 65 वर्ष की आयु में अपना भरा पूरा परिवार छोड़ कर पुत्र, पुत्रवधुओं के अलावा 3 पौत्र 1 पौत्री को अपने पीछे छोड़ 29 अप्रैल 2021 को स्वर्गलोक वासी हो गयी हैं।
श्रीमती देवंती राय का सिमराहा श्मशान में अंत्येष्टि कर दी गयी है, अंत्येष्टि उपरांत मृतक आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर शोक संवेदना व्यक्त की गई।
इस अवसर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों गणमान्य समाजसेवी सहित सिमराहा के नागरिको की उपस्थिति रहे ।