*एसपी सिटी ने कहा अपहरण नहीं हुआ, जांच एजेंसी ले गयी रिपोर्ट :- प्रदीप*
ग्रामीण एडिटर, कृष्ण कुमार
शहर कोतवाली क्षेत्र के रानी महल से दिनदहाड़े व्यापारी संजीव अग्रवाल व उनके कर्मचारी शारिक को कार सवारों द्वारा उठाये जाने के मामले में एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने स्पष्ट किया कि व्यापारी का अपहरण नहीं हुआ है, बल्कि एक जांच एजेंसी दोनों को पूछताछ के लिए ले गयी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल एजेंसी की कार्यवाही चल रही है, जल्द ही पूरी जानकारी दी जायेगी। आपको बता दें कि दोपहर लगभग एक बजे इनोवा कार सवार आधा दर्जन लोग रानी महल के पास स्थित एसके ट्रेडर्स पर पहुँचे थे। और दुकान मालिक संजीव अग्रवाल व शारिक को उठा ले गए थे।
डायल-112 पर नरेन्द्र अग्रवाल ने सूचना दी थी कि दुकान के ऑनर को 4-5 लोग गाड़ी में बैठाकर ले गये।
सूचना पर पीआरवी मौके पर पहुँची और वाहन की तलाश शुरु की गयी।
क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली व नवाबाद घटना की जाँच में लग गए थे।
इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि मामला अपहरण का नहीं है, तो सभी ने राहत की सांस ली।