*कोरोना टीकाकरण अभियान में मीडिया बंधुओ को भी किया जाए शामिल : सार्थक नायक*
रिपोर्ट, कृष्ण कुमार
*गुरसराय (झांसी)* *मासिक बैठक हुई संपन्न*
राष्ट्रीय ब्राम्हण महासंघ की एक बैठक गणेश मंदिर पर अध्यक्ष पं सार्थक नायक की अध्यक्षता मे हुई सर्वप्रथम भगवान श्री परशुराम जी के चित्र पर तिलक माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया इस अवसर पर अध्यक्ष पं सार्थक नायक देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगीआदित्यनाथ जी को लिखे पत्र में कहा कि मीडिया के साथियों ने कोरोना महामारी के मुश्किल दौर में जो जिम्मेदार पत्रकारिता का कर्तव्य निभाया है उसका सम्मान किया जाना चाहिए तहसील प्रभारी पं योगेश व्यास ने कहा कि पत्रकारों और सामाजिक संस्थानो से जुड़े हुए लोगों को कोरोना वेक्सीन टीकाकरण अभियान में प्राथमिकता देते हुए उन्हे निशुल्क टीकाकरण अभियान में शामिल करने की मांग की है तहसील कोषाध्यक्ष पं अंशुल मिश्रा ने कहा की पत्रकार साथियों ने कोरोना महामारी के समय अनवरत काम किया और संक्रमण की रोकथाम में महत्वपूर्ण योगदान दिया मीडिया प्रभारी पं सोम मिश्रा ने कहा कि मीडिया ने कोरोना से संबंधित भ्रांतियो को दूर कर वास्तविक स्थिति की जानकारी लोगों तक पहुँचायी है बैठक मे जिला नियुक्ति समिति के अनुमोदन एवं गरौठा तहसील अध्यक्ष पं सार्थक नायक की संस्तुति पर गुरसराय ब्लॉक अध्यक्ष पर पं ज्ञानदीप शर्मा एवं पं रोनित कुमार को तहसील मंत्री नियुक्त किया गया इस अवसर पर नव नियुक्त ब्राम्हण पदाधिकारियों ने कहा की हमे ब्राम्हण महासंघ द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है हम उसका पुरी निष्ठा एव समर्पण भाव के साथ कार्य करेगे बैठक में महासंघ के अध्यक्ष पं सार्थक नायक,पं योगेश व्यास,पं अंशुल मिश्रा,पं सोम मिश्रा,पं विराट तिवारी, पं सौरभ पिपरैया, पं आलोक नायक,पं शिवम पस्तोर,पं हरिशचंद्र नायक,पं गौरव चतुर्वेदी,पं रामजी शर्मा,पं मयंक शर्मा,महिला मोर्चा की पं अंजली शर्मा,पं मानसी शर्मा,पं पूजा तिवारी,पं मेघा द्विवेदी,पं पूजा समेले,पं प्रीति द्विवेदी,पं प्रेंरणा अड़जरिया,पं अनुकृति मिश्रा,पं साक्षी शर्मा,आदि लोग बैठक मे मौजूद रहे।