• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*एआईएमआईएम के बुन्देलखण्ड प्रभारी ने किया गरीबों को वस्त्र वितरण, पत्रकारों का हुआ सम्मान :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

*एआईएमआईएम के बुन्देलखण्ड प्रभारी ने किया गरीबों को वस्त्र वितरण, पत्रकारों का हुआ सम्मान :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

कोंच में एआईएमआईएम के बुंदेलखंड प्रभारी ने आज गरीबों को वस्त्र वितरित किया। वहीं नगर के पत्रकारों का भी माल्यार्पण व शील्ड देकर सम्मानित किया।
चौधरी धाम में आयोजित कार्यक्रम में वतौर मुख्य अतिथि बुन्देलखंड प्रभारी आतिफ मुबीन उर्फ राका भाई ने यहां पर आकर गरीबों को वस्त्र वितरित किये। वहीं इस दौरान पत्रकारों का सम्मान भी उन्होंने किया। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि आने वाले ग्राम पंचायत के चुनाव में उनकी पार्टी अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कर्मठ ईमानदार कार्यकर्ता को ही लड़ाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी किसानों के साथ है और कृषि बिल का विरोध करती है। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी जियाउद्दीन जिलाध्यक्ष एआईएमआईएम ने की। इस मौके पर बुन्देलखंड प्रभारी आतिफ मुबीन उर्फ राका भाई, जिला अध्यक्ष हाजी जियाउद्दीन ने नगर अध्यक्षो की घोषणा की गई। जिसमें प्रमुख रूप से कोंच नगर अध्यक्ष ददबल कुशवाहा, जालौन से कुल्लू कुरैशी, उरई से हाफिज आरिफ खान, माधौगढ़ से हैदर अली, कालपी से इमरान मंसूरी को बनाया गया है। इस मौके पर डॉ. संजीव निरंजन उदयभान ठाकुर, विजय कुमार कुशवाहा, अजय कुमार द्विवेदी, हाफिज वाहिद हसन, राहुल वर्मा, इकराम, चौधरी वाहिद कुरैशी, जाकिर मंसूरी, आरिफ टाइगर, चिराग हुसैन, रफीक अंसारी, असद अहमद, शादाब सिद्दीकी, अमजद खान, महबूब, अभिषेक, आसिफ अली, अंशुल जाटव, वीरेंद्र मामा, महेश कुमार आर्या, सलमान कुरैशी, फरद हसन, समकवरेज, राशिद कुरैशी, सरदार दयाराम, अलीम कुरैशी, अब्दुल वाहिद, फरद हसन, महेन्द्र सिंह बाबा, अकरम जालौन, अनिल कुमार जाटव, रुक्कन, फैज सिद्दकी आदि मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in