• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*कोतवाली प्रभारी सभाजीत मिश्रा ने पैदल गस्त के दौरान नागरिकों को कराया सुरक्षा व्यवस्था का एहसास:रिपोर्ट, कृष्ण कुमार!!*

*कोतवाली प्रभारी सभाजीत मिश्रा ने पैदल गस्त के दौरान नागरिकों को कराया सुरक्षा व्यवस्था का एहसास:रिपोर्ट, कृष्ण कुमार!!*

 

गरौठा झांसी।। आज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सभाजीत मिश्रा ने कानून व्यवस्था को लेकर कोतवाली स्टाफ के साथ कस्बा में सांयकालीन पैदल गस्त किया। नागरिकों को भयमुक्त वातावरण देने के लिए पुलिस का पैदल गस्त कस्बा में लगातार जारी है। एवं पुलिस द्वारा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि गश्त लगातार किया जा रहा है। पैदल गश्त के दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बातचीत कर लोगों के प्रति सजग रहने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि किसी को कहीं पर भी अगर किसी तरह की दिक्कत आए या किसी भी समस्या से परेशान हैं तो तत्काल कोतवाली में संपर्क करें पुलिस हमेशा तुम्हारे साथ हैं। पुलिस का उद्देश्य शांति व्यवस्था कायम कर अपराध एवं अपराधियों पर पूर्ण रूप से लगाम लगाना है।
जिससे नागरिकों को भयमुक्त वातावरण मिले।
इस दौरान एसआई रामेंद्र सिंह एसआई राजेश सिंह यादव एसआई आशुतोष पटेल सहित कोतवाली पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

Jhansidarshan.in