*वैक्सीन हेतु ड्राई रन का एसडीएम ने किया निरीक्षण :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
उपजिलाधिकारी कोंच अशोक कुमार ने शासन के निर्देश पर वैक्सीन हेतु ड्राई रन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नदीगांव का निरीक्षण किया। एसडीएम अशोक कुमार ने वैक्सीन के रखरखाव के लिए व्यबस्थाओं को जांचा परखा और चिकित्सा प्रभारी से बातचीत भी की। इस निरीक्षण से अब जल्द ही तहसील कोंच को भी कोविड 19 से निजात मिलने की उम्मीद बढ़ गयी है और आने बाले समय मे प्राथमिकता के आधार पर बैक्सीन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।