*खिचड़ी प्रसाद वितरण 14 को-ज्योतिर्विद संजय :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षिणी सेवा समिति द्वारा मकर संक्रांति पर्व पर खिचड़ी प्रसाद वितरण का कार्यक्रम नगर के प्राचीन हनुमान मन्दिर गुदरिया महाराज पर होगा। यह जानकारी अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षिणी सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योतिर्विद पण्डित संजय रावत ने दी। उन्होंने बताया कि कोंच में गुदरिया हनुमान मन्दिर पर मकर संक्रांति 14 जनवरी को दोपहार 2 बजे से खिचड़ी प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा। उन्होंने सभी से आयोजित खिचडी प्रसाद वितरण कार्यक्रम में आने की अपील की।