*जिलाधिकारी डॉक्टर मन्नान अख्तर व पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने किया उरई कारागार में चतुर्थ शीतकालीन ओलंपिक का उद्घघाटन :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
*जिलाधिकारी डॉक्टर मन्नान अख्तर व पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने किया उरई कारागार में चतुर्थ शीतकालीन ओलंपिक का उद्घघाटन :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
उरई जालौन ऊरई कारागार में प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले शीतकालीन जेल ओलंपियाड (चतुर्थ) का उद्घाघाटन डॉक्टर मन्नान अख्तर एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह, एसडीएम जालौन गुलाब सिंह, जिला कमांडेंट विनोद शाक्य होमगार्ड उरई की उपस्थिति में हुआ l जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा द्वारा जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अतिथियों को अगवानी कर स्वागत किया गया l एक सप्ताह तक चलने वाले चतुर्थ शीतकालीन जेल ओलंपियाड में वॉलीवाल ,खो खो, बैडमिंटन प्रतियोगिता, कबड्डी, रस्साकस्सी, क्रिकेट मैच, निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, संगीत प्रतियोगिता साहित 21 प्रतिस्पर्धाओ का आयोजन होगा l जिसमे जेल में निरुद्व बंदी भाग लेंगे l आज उद्घाटन दिवस पर कबड्डी प्रतियोगिता का जबरदस्त मुकाबला बैरक संख्या 7 व 8 की रेड हन्ट्सर टीम एवं बैरक संख्या 06 बी,सी ,की ब्लू लागून टीम के मध्य हुआ l समापन के अवसर पर विजेता टीमों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया जाएगा l उक्त अवसर पर सुनील कुमार सिंह चौहान कारापाल, कमलेश कुमार सरोज उपकारापाल,पुष्पेंद्र विक्रम उपकारापाल ,हौसला देवी उसकारापाल उपस्थित रही l