*अवैध खनन में लिप्त दोनों ट्रैक्टरों पर खनिज अधिनियम के अंतर्गत हुआ मुकदमा दर्ज/रिपोर्ट,कृष्ण कुमार*
*गरौठा झांसी।।*कोतवाली गरौठा अंतर्गत ग्राम दुरखुरू की लखेरी नदी के पास से मुखबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सभाजीत मिश्रा ने पुलिस बल के साथ अवैध खनन करते हुए रात में दो महेंद्रा ट्रैक्टरों को पकड़ा। वहीं पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए ट्रैक्टरों के ड्राइवर मौके से भाग निकले। दोनों ट्रैक्टरों की ट्रालियों में अवैध खनन द्वारा लाई गई बालू भरी हुई है। पुलिस द्वारा दोनों ट्रैक्टरों को कोतवाली गरौठा लाया गया जहां पर दोनों टैक्टरों के खिलाफ खनिज अधिनियम की धारा 379, 411 लोक संपत्ति क्षति अधिनियम के तहत अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर स्वामियों एवं ड्राइवरों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सभाजीत मिश्रा का कहना है कि कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हम लगातार अवैध खनन पर कार्यवाही कर रहे हैं किसी भी कीमत पर अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा। जो भी व्यक्ति अवैध खनन एवं अवैध कार्यों में लिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कोतवाली पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है की अवैध खनन में लोकेशन देने वालों पर भी पुलिस कड़ी नजर रख रही है। उनके खिलाफ भी अवैध खनन में सहयोग करने का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में एसआई सत्यदेव सिंह, महेंद्र, धीरेंद्र प्रताप, उपेंद्र, धीरेंद्र यादव मौजूद रहे।