*खाद वितरण में की जा रही धांधली से किसान परेशान किसानों ने उपजिलाधिकारी धीरेंद्र प्रताप सिंह को सौंपा ज्ञापन!!रिपोर्ट,कृष्ण कुमार*
गरौठा झांसी !! आज क्षेत्रीय किसानों ने उपजिलाधिकारी गरौठा धीरेंद्र प्रताप सिंह को ज्ञापन देकर खाद की कालाबाजारी रोकने की मांग की। किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा है की ग्राम ढिपकाईं सहकारी समिति में हम सभी किसान खाद के लिए बहुत ही परेशान हैं। साधन सहकारी समिति के कर्मचारी प्राइवेट हैं जिससे हम किसानों को खाद नहीं दे रहे हैं एवं मनमाने तरीके से खाद दे रहे हैं एवं खाद के दाम घर पर ले लेते हैं इसके बाद गोदाम में जाकर खाद अपने चहेते एवं खास लोगों को दे देते हैं। हम किसानों को खाद की बहुत ही आवश्यकता है। जिसे खाद की आश्यकता है उनको खाद नहीं दे रहे हैं सुबह से लाइन में लगा कर हम किसानों को परेशान किया जा रहा है। सहकारी समिति में तैनात कर्मचारी शासन के आदेशों की अनदेखी कर खाद वितरण में धांधली कर रहे हैं। जब हम लोग खाद के बारे में कहते हैं कि हम गरीब किसान सुबह से आपके यहां लाइन में लगे हैं और आप लोग हमको खाद नहीं दे रहे हैं तो सरकारी कर्मचारी एवं प्राइवेट कर्मचारी हम किसानों से गलत तरीके से बोलते हैं जिससे झगड़ा हो सकता है। किसानों ने उपजिलाधिकारी से सहकारी समिति ढिपकई में किसानों को खाद मुहैया कराने की अपील की उपजिलाधिकारी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने किसानों को आश्वासन दिया है की सभी किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराई जाएगी।इस मौके पर मानवेंद्र सिंह, अशोक शर्मा, नाथूराम, रविंद्र कुमार, घासीराम, सुखबीर सिंह, रामसहाय, चतुर्भुज, रंजीत सिंह सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।