*सत्ताधारी भू माफियाओं द्वारा नगर निगम की सरकारी संपत्ति को अवैध रूप से बेचा गया!!*
*नीरज साहू*
झांसी !! सत्ताधारी भू माफिया पार्षद पति द्वारा बिजली क्षेत्र में अवैध जमीन सरकारी नगर निगम की संपत्ति को बेचा गया एवं खोज इन्होंने अपना मकान बनाया एक भाई समाजवादी पार्टी में रहा है वर्तमान समय में सभासद पति बीजेपी पार्टी में हैं यह सभी लोग मिलकर सरकारी जमीन की खरीद-फरोख्त करते हैं जिसकी जानकारी एवं आसपास के लोगों को है लेकिन भू माफियाओं का डर भय है कि कोई इनकी शिकायत नहीं कर पाता ऐसे में पत्रकार और आरटीआई कार्यकर्ता पंकज रावत मैं निरंतर नगर निगम तहसील राजस्व विभाग से बराबर शिकायत दर्ज की सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी इस पर कार्यवाही में हीला हवाली की गई तत्पश्चात झांसी नगर निगम के मेयर को ज्ञापन दिया गया उसी से बौखला कर आज पंकज रावत को रास्ते में रोककर उपरोक्त भूमाफिया एवं उनके भाइयों और 15 20 अज्ञात लोगों ने मारपीट छीना झपटी एवं गाली गलौज अभद्रता की गई मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई और किसी तरह से जान छुड़ा कर पत्रकार पंकज रावत ने चौकी में जाकर शरण ली अब उपरोक्त आरोपी चौकी के आसपास बड़ी संख्या में घेरा बनाकर धेरे रहे चौकी प्रभारी के एवं अन्य पुलिस वालों के हड़काने पर सभी आरोपी भाग गए प्रार्थी ने प्रेम नगर थाने में लिखित शिकायत पत्र देकर जानमाल की सुरक्षा एवं भू माफियाओं पर कार्रवाई करने की मांग की।