• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जब अचानक रामनगर मण्डी पहुंचे उपजिलाधिकारी एवं भानु जिलाध्यक्ष कर्मचारियों को दी हिदायत रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

जब अचानक रामनगर मण्डी पहुंचे उपजिलाधिकारी एवं भानु जिलाध्यक्ष कर्मचारियों को दी हिदायत रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

 

झाँसी मोंठ तहसील के चिरगांव ब्लॉक के रामनगर खरीद केन्द्र पर आज दोपहर करीब 2 बजे अचानक उपजिलाधिकारी मोंठ अतुल कुमार एवं भानु जिला अध्यक्ष कमलेश लम्बरदार जिले के किसान पदाधिकारियों के साथ सरकारी मूंगफली खरीद केंद्र पर जा पहुँचे जहाँ पर किसान जिला अध्यक्ष ने बताया कि केंद्र पर भारी समस्याओं से किसान जूझ रहे है जिसपर उपजिलाधिकारी ने स्वम किसानों से समस्याओं के बारे में जानकारी ली जिस पर मण्डी में उपस्थित किसानों ने बताया कि मंडी में लाइट न होने की स्थिति में रात्रि के समय काफी परेशानी होती है साथ ही मंडी की बाउंड्री टूटी होने के कारण रात्रि के समय अन्ना जानबर एवं सुअर मंडी में आ जाते है जिससे उनके मूंगफली से भरे हुए बोरे एवं जमीन में पड़ी मूंगफली की रखवाली भी करनी पड़ती है मण्डी में पीने के पानी की कोई व्यवस्था नही है। एसडीएम मोंठ द्वारा किसानों की सारी समस्याओं को नोट कर तुरंत संबंधितो को मंडी में बिजली के साथ पानी का टैंकर एवं बाउंड्री को ठीक करने के आदेश दिए वही किसान जिला अध्यक्ष ने पूर्व मण्डी प्रभारी जो कि छुट्टी पर है आरोप लगाते हुए बताया कि किसानों से मंडी में किसानों से रुपये बसूले जा रहे थे। आज केंद्र प्रभारी सतीश कुमार वर्मा मौके पर रहे जिन्होंने जानकारी में बताया कि खरीद सही एवं व्यवस्थित चलरही है 10/12 दिनों में करीब 1923 कुन्तल खरीद हो चुकी है। बाहों किसानों ने बताया कि बमुश्किल दिन में 200 कुन्तल की ही खरीद हो पा रही है इस दौरान मुख्य रूप से बरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, नीरज मुदगिल, ब्रजेन्द्र उपाध्यय, रामकिंकर गुर्जर, भोला गेंदा आदि उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in