एक जुट किसानों ने नेशनल हाईवे टोल सेमरी पहुंच कर किया वाहनों को रोकने का प्रयास एस डी एम मोंठ को सौपा ज्ञापन रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झांसी मोंठ क्षेत्र के नेशनल हाईवे सेमरी टोल पर आज एकत्रित किसानों ने किसान आंदोलन के सहयोग में टोल पर वाहनों को रोकने का प्रयास किया वही मौके पर पहुंचे एस डी एम मोंठ अतुल कुमार को प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सौपते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा कृषि सुधार हेतु जो तीन बिल लाये गए है बो बिल भारतीय किसान के हितो की अनदेखी बाले बिल है उन्हें वापिस लिया जाए। न्यूनतम समर्थन मूल्य से खरीद 365 दिन की जानी चाहिए। यदि कोई व्यापारी न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम खरीदता पाया गया तो अपराध की श्रेणी में मानते हुए उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाय किसान आयोग की सिफारिस लागू की जाए। इस दौरान मुख्य रूप से कमलेश लम्बरदार जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन झाँसी, भानु प्रताप सिंह गुर्जर, नीरज मुदगिल, ब्रजेन्द्र कुमार उपाध्याय, रामकिंकर गुर्जर आदि किसान मौजूद रहे। टोल पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मोंठ सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।