*मऊरानीपुर सेउरई जालौन,औरैया मार्ग पर प्राईबेट बसों की सौगात*रिपोर्ट,कृष्ण कुमार*
गुरसरांय (झांसी) गरौठा भोगनीपुर जालौन संसदीय क्षेत्र से गरौठा क्षेत्र को जालौन जिले से कोई भी सीधा यातायात साधन नहीं था दोनों तरफ से क्षेत्र के नागरिकों ने अपनी जायज़ मांग सांसद जी से की ।प्राइबेट वस आपरेटर यूनियन ने भी सांसद जी से कई बार वार्ता हुई । बस आपरेटर यूनियन ने मऊरानीपुर से गुरसराय,कोटरा, उरई जालौन से औरैया तक दो बसों को नियमित रूप से चलाने हेतु सम्भागीय परिवहन अधिकारी झांसी से परिमिट प्राप्त कर मार्ग पर प्राईबेट बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। मऊरानीपुर से एक बस सुबह 8:45 पर चल रही है। बापस में वही बस सायं 4:30 बजे कौंच बस स्टैंड उरई से कोटरा, गुरसराय से होते हुए मऊरानीपुर रोजाना चल रही है। संसद क्षेत्र गरौठा को यातायात की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर सांसद श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा के इस फैसले से क्षेत्र के नागरिकों ने प्रशन्नता व्यक्त करते हुए आभार व्यक्त किया । बस आपरेटर यूनियन ने भी सांसद जी के इस फैसले का स्वागत करते हुए बधाई दी तथा अस्वासन दिया कि कि यात्रियों की सुविधा के लिए यह सेवा जारी रहेगी तथा क्षेत्र को और अधिक यातायात व्यवस्था पर भी सांसद जी से बिचार विमर्श जारी रहेगा । सीधा मार्ग होने से यात्रियों को कम किराया तथा कम समय में ही अपनी यात्रा के लिए निरंतर सुविधा मिल रही है। क्षेत्र को यातायात की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर बस आपरेटर यूनियन के सचिव अरविन्द कुमार दुबे , प्रीतमसिंह यादव ,मनोज कुमार सिंह गुर्जर लल्ला, शालिगराम पांडेय आदि ने सांसद जी का आभार व्यक्त कर क्षेत्र के नागरिकों की सुखद यात्रा पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।