*गुरसरांय नगर पालिका परिषद में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्गत धनराशि का किया गया दुरुपयोग //रिपोर्ट_: कृष्ण कुमार
गुरसरांय झांसी ।। मामला गुरसरांय कस्बा का है जहाँ पर नगर बसियो का आरोप है कि नगर पालिका परिषद द्वारा पुरे रास्ते पर नाला का निर्माण करवाया गया है लोगो का आरोप है की जब नाला निर्माण हो रहा था। तो उस समय बोला गया था की नाला के ऊपर स्लैब डाल दी जायेगी पर अभी तक ऐसा कुछ नही हुआ है लोगों का आरोप है की राहगीर एवं मुहल्ले के बच्चे आये दिन नाले में गिरकर चोटिल हो रहे है। लोगों ने नगर पालिका परिषद से नाला के ऊपर खर्च की गई धन राशि की जांच एवं स्लैब डलवाने की माँग की है मांग करने वालो मे संजय त्रिपाठी, सीटू जैन,मातादीन रजक,कृष्ण कांत पाठक डब्बू,अनुज अग्रवाल, अख्तर राइन ,अनु सक्सेना ,विशाल जैन,मौसम मंसूरी,सद्दे हाफिज आदि लोग रहे।