*एक मुश्त ऋण मोचन समाधान योजना12 दिसंबर को लोक अदालत* *रिपोर्ट दयशंकर साहू नरेंद्र सविता*
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसीके कस्बा पूँछ स्थित पंजाब नेशनल बैंक में ऋण बकाया दारो को एक मौका जो कि के सीसी एवं मुद्रा सहित अन्य योजनाओं में बकायादारों को अवगत कराना है कि 12 दिसंबर को लोक अदालत में अपने बकाया ऋण को जमा कर ऋण मुक्ति पाए बताते चले शाखा में बकायादारो की एक लम्बी सूची है जिनसे बसूली क्रम भी जारी है इसके क्रम में रिकवरी इंचार्ज धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि ऋण बकाया दारो को एक सुनहरा मौका मिला है लोक अदालत में अपने बकाया ऋण को जमा कर कर्ज मुक्ति पा सकते है।